अगर बना रहे अमरनाथ यात्रा का प्लान, तो जान ले ऑफलाइन-ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया

श्रीनगर| इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने वाली है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए 17 अप्रैल से देश भर में ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के द्वारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई है. इस साल पहली बार 62 दिन की अमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र गुफा में सुबह और शाम के समय होने वाली आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार 1 जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर की 20 बैंक शाखाओं में कल से ऑफलाइन अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

वहीं, देशभर में ऐसी 542 बैंक शाखाओं में यह प्रक्रिया शुरू होगी. जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक जम्मू जिला में छह बैंक शाखाएं चिन्हित की गई हैं. इसके अलावा डोडा में 2, कठुआ में 2, राजोरी, पुंछ, रामबन में 1-1, रियासी में 2, श्रीनगर, उधमपुर में 1-1 और सांबा में 2 बैंक शाखा में यात्री पंजीकरण होगा.

यात्री पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचसी) बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों में 164 चिकित्सक नामित किए गए हैं. इसमें जम्मू और कश्मीर संभाग में 82-82 डॉक्टर हैं.

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक डोडा मुख्य में जे एंड के बैंक, अखनूर (जम्मू) में पीएनबी, रिहाड़ी चौक 69 बीसी रोड रिहायी जम्मू में पीएनबी बैंक, बख्शीनगर जम्मू में जे एंड के बैंक, गांधीनगर जम्मू में जे एंड के बैंक, टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर रेजीडेंसी रोड (जम्मू) में जे एंड के बैंक, कालेज रोड कठुआ में पीएनबी, बिलावर (कठुआ) में जे एंड के बैंक को नामित किया गया है.

गौरतलब है कि अमरनाथ तीर्थयात्रा का प्रबंधन श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड करता है. इस बार यात्रा का समापन 31 अगस्‍त को होगा. अमरनाथ की पवित्र गुफा 3,880 मीटर की उंचाई पर स्थित है. यात्रा पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले के बालटाल से एक साथ शुरू होगी. वहीं गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा की समीक्षा की थी. इस बैठक के एक दिन बाद यात्रा की घोषणा की गई.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles