‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से देश को क्या होंगे फायदे! 5 प्वॉइंट्स में समझे

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की दिशा में मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मोदी कैबिनेट ने आज यानी बुधवार को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस तरह केंद्रीय कैबिनेट ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली एक हाई लेवल कमिटी की उन सिफारिशों पर मुहर लगा दी, जिनके अनुसार देश में एक साथ चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव दिया गया था. इसको लेकर बिल शीतकालीन सत्र में संसद में पेश हो सकता है. वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर सियासी संग्राम भी शुरू हो गया. आइए 5 प्वॉइंट्स में समझते हैं कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से देश को क्या फायदे होंगे?

वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे?

1- चुनावी खर्च कम होगा

सियासी संग्राम के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को देशहित में बताया. उन्होंने कहा है कि देश में एक साथ चुनाव होने से चुनावी खर्च कम होगा. आइए आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं कि साल दर साल देश में चुनाव खर्च कितनी होता चला गया. 1952 में सलाना चुनावी खर्च ₹10.52 करोड़ रुपये था जबकि 2024 में 1.35 लाख करोड़ रुपये चुनावों पर खर्च हुए. जब देश में एक साथ चुनाव होंगे तो इस खर्च में कम जाएगी. साथ ही प्रति वोटर खर्चे में भी कमी आएगी.

2- विकास पर फोकस

देश में एक बार चुनाव होने से चुनावी खर्चा में जो कमी आएगी उसका पैसा देश के विकास में इस्तेमाल किया जा सकेगा. साथ ही नेताओं और सरकार देशहित के कामों पर अधिक ध्यान दे पाएंगे.

3- प्रशासन और सुरक्षा बलों का बोझ कम होगा

भारत का एक विशाल देश है, जहां दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव होता है. देश में चुनाव करना किसी चुनौती से कम नहीं है. हर बार चुनाव होने से प्रशासन और सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी बड़ी हो जाती है, जिसे ठीक से निभाने के लिए अधिक जनशक्ति जरूरत पड़ती है. देश में एक बार ही चुनाव होंगे तो प्रशासन और सुरक्षा बलों का बोझ कम होगा.

  1. देश में एक बार चुनाव होने से वोटरों की संख्या भी बढ़ेगी.
  2. ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से देश में राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा.

‘दो फेज में होंगे एक साथ चुनाव’
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर मोदी कैबिनेट के फैसले के बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव की सिफारिशों के बारे में बताया कि एक साथ चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएंगे जबकि दूसरे चरण में आम चुनाव के 100 दिन के भीतर लोकल बॉडी इलेक्शन (पंचायत और नगर पालिका) कराए जाएंगे. सभी चुनावों के लिए के एक समान मतदाता सूची जारी की जाएगी.

बता दें कि कोविंद कमिटी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ समय पहले ही मार्च में सरकार को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.

वन नेशन वन इलेक्शन पर सियासत
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को जैसी ही मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिली है. वैसे ही इस मुद्दे पर सियासी संग्राम भी छिड़ गया. कांग्रेस ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का विरोध किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.’

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles