ताजा हलचल

अब घाटी में लोग मल्टीप्लेक्स में देख सकेंगे फिल्म, 30 साल बाद खुलेगा सिनेमाघर

0
फोटो साभार -ANI

कश्मीर की जनता को सितंबर में पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा मिलेगा, जिसमें लोग बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्म देख सकेंगे. यह मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स द्वारा तैयार किया जा रहा है. इसमें एक साथ 520 लोगों के बैठने की क्षमता है. बता दें कि 1989 के बाद से कश्मीर में यह पहला सिनेमाघर होगा.

इस मल्टीप्लेक्स में कई फूड कोर्ट भी बनाए जा रहे हैं. मल्टीप्लेक्स की सजावट में नक्काशीदार छत होगी, जिसमें कश्मीर के मध्य एशिया से प्रेरित वास्तुकला नजर आएगा. मल्टीप्लेक्स के मालिक विकास धर श्रीनगर में थियेटर प्रतिष्ठित ब्रॉडवे थिएटर के मालिक विजय धर के बेटे हैं. साल 1990 में थिएटर को जला दिया गया था. विजय धर प्रसिद्ध कश्मीरी राजनेता दिवंगत डी.पी धर के बेटे हैं.

इस पूरे परियोजना के अध्यक्ष विजय धर ने कहा कि हमने देखा कि यहां 30 साल से ऐसा कुछ नहीं था, हमने सोचा क्यों नहीं है? तो हमने अभी शुरुआत की है. इस मल्टीप्लेक्स में युवाओं को वो सबकुछ मिलेगा, जो उन्हें अन्य जगहों के मल्टीप्लेक्स में सुविधा मिलती है. कश्मीर की कला और डिजाइन को बनाए रखने के लिए, लॉबी में एक कश्मीरी लकड़ी “खतमबंध” का उपयोग किया जा रहा है.

समाचार एजेंसी ने बताया कि मल्टीप्लेक्स के सितंबर से जनता के लिए खुलने की संभावना है. मल्टीप्लेक्स को आईनॉक्स द्वारा डिजाइन किया गया है. इसमें तीन ऑडिटोरियम होंगे. ऑडिटोरियम में एक सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ बेहतर साउंड क्वालिटी वाले स्पीकर भी लगाए जाएंगे.








NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version