MUDA Scam: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को क्लीन चिट, लोकायुक्त ने दिया सबूतों के अभाव का हवाला

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) स्कैम केस में बड़ी राहत मिली है. लोकायुक्त ने बुधवार को सीएम सिद्धारमैया समेत चार आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है. मामले में जिन अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दी गई है, उनमें सीएम सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती सिद्दारमैया और अन्य दो लोग शामिल हैं. इसके पीछे लोकायुक्त ने सबूतों के अभाव का हवाला दिया है. लोकायुक्त ने मामले में शिकायकर्ता स्नेहमयी कृष्णा को नोटिस जारी किया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, MUDA स्कैम मामले की जांच में यह निष्कर्ष निकला है कि आरोप दीवानी प्रकृति के थे और क्रिमिनल प्रोसिडिंग की जरूर नहीं थी. कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जांच में आरोपों को तय करते हों, ऐसे पर्याप्त सूबत नहीं मिले. नोटिस में यह सुक्षाव भी दिया गया है कि कोई भी विसंगति कानूनी प्रावधानों की गलतफहमी से उत्पन्न हो सकती है.

क्या है (MUDA) स्कैम केस?
मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) में साइट आवंटन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की बात सामने आई थी. ईडी ने MUDA स्कैम केस में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और अन्य लोगों खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप है कि कई लोगों को कम कीमत पर प्रॉपर्टियां दी गईं. इनमें पार्वती सिद्धारमैया को मैसूर में पॉश इलाके में दी गईं 14 साइट्स भी शामिल हैं. मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी विवादों के घेरे में थे.

मुख्य समाचार

राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब, जानिए पूरा मामला

मुंबई| महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो...

एक के बाद एक तीन धमाकों से दहला इजराइल, आतंकी हमले की आशंका

इजराइल|.... इजराइल एक बार फिर से एक के बाद...

Topics

More

    राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब, जानिए पूरा मामला

    मुंबई| महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो...

    Related Articles