राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले टेलर कन्हैयालाल की बीते दिन बेरहमी से हत्या की गयी. आज सुबह उनका पोस्टमार्टम किया गया जिसमे कई बड़े खुलासे हुए हैं. बता दें कि कन्हैयालाल के शरीर पर 26 वार किए गए थे और गर्दन पर जगह-जगह काटे जाने के भी निशान मिले हैं. शहर के धानमंडी थाना इलाके में मंगलवार को दो युवकों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से कन्हैयालाल की दुकान है. टेलर ने धमकियों के कारण 5 दिन तक अपनी दूकान बंद रखी. फिर करीब 6 दिन बाद यानी मंगलवार को अपनी दुकान खोली थी. तभी दो युवक दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आकर कन्हैयालाल की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर कहा कि ये इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया.