हरियाणा: जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी ने ही दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा में पानीपत में शुक्रवार शाम जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उनके पड़ोसी ने ही वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, जजपा के युवा नेता रविंद्र उर्फ मीना को शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे उनके पड़ोसी ने गोली मार दी. उनके साथ ही आरोपी ने दो अन्य लोगों को भी गोली मारकर घायल कर दिया. जिन्हें जीटी रोड स्थित सिवाह के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राथमिक जांच में पता चला है कि मिन्ना की साली और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. जिसके चलते पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें कि रविंद्र मिन्ना सोनीपत के जागसी गांव के रहने वाले थे. आरोपी भी उन्हीं के गांव जागसी का रहने वाला बताया जा रहा है. जो पानीपत के विकास नगर में रविंद्र मिन्ना की ही गली में ही रहता है.

बता दें कि सोनीपत के जागसी गांव के रहने वाले रविंद्र उर्फ मीना (32) पानीपत के नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड स्थित विकास नगर की गली नंबर दो में रहते थे. शुक्रवार को वह अपने घर पर थे. परिजनों के मुताबिक, जागसी गांव का ही रणबीर, विनीत और विनय भी विकास नगर की दो नंबर गली में रहते हैं. रविंद्र की साली की शादी रणबीर के साले के साथ हुई है, दोनों के बीच कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

परिजनों का कहना है कि रणबीर शाम के वक्त रविंद्र के पड़ोसी राजबीर के घर आया. जहां उसने पानी मांगा. तभी विपन भी वहां पहुंच गया. आरोप है कि रणबीर ने आते ही विनय के पेट में पिस्टल से गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही रविंद्र और विनीत वहां पहुंच गए. रविंद्र को देखते ही रणबीर ने उनके माथे में गोली मार दी. एक गोली विनीत के पेट में मारी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रणबीर मौके से फरार हो गया. परिजन तीनों घायलों को लेकर सिवाह के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने रविंद्र मिन्ना को मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि रविंद्र मिन्ना को विधानसभा चुनाव में जजपा ने पानीपत शहर सीट से टिकट दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी की रोहिता रेवड़ी को समर्थन दे दिया था और वे भाजपा में शामिल हो गए थे. लेकिन कुछ समय बाद ही रविंद्र मिन्ना बीजेपी छोड़ जजपा में आ गए थे.

मुख्य समाचार

सीएस राधा रतूड़ी ने आपदा प्रबन्धन विभाग की बैठक ली

उत्तराखण्ड में भूकम्प संवेदी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की...

इज़राइल ने गाजा में हमास के खुफिया प्रमुख ओसामा तबाश को मार गिराया

​इज़राइली रक्षा बलों (IDF) ने गाजा पट्टी में एक...

राशिफल 22-03-2025: आज शनिदेव करेंगे इन जातकों का कल्याण

मेष राशिमेष राशि वालों के लिए आज रोजगार की...

बुरे फंसे राहुल गांधी, संभल कोर्ट ने भेजा समन-जानिए पूरा मामला

यूपी के संभल की एमपी-एमएलए कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष...

Topics

More

    सीएस राधा रतूड़ी ने आपदा प्रबन्धन विभाग की बैठक ली

    उत्तराखण्ड में भूकम्प संवेदी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की...

    राशिफल 22-03-2025: आज शनिदेव करेंगे इन जातकों का कल्याण

    मेष राशिमेष राशि वालों के लिए आज रोजगार की...

    कोग्निजेंट ने चेन्नई में अपने भारतीय मुख्यालय को ₹612 करोड़ में बागमाने को बेचा

    कोग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ने अपनी भारत मुख्यालय, चेन्नई के...

    Related Articles