बिहार की राजनीति में मची उथल-पुथल, केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

बिहार की राजनीति में इनदिनों उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच खबर आई है कि केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफा देने का कारण निजी बताया है.

केसी त्यागी के इस्तीफा देने के बाद राजीव रंजन प्रसाद को उनकी जगह ये जिम्मेदारी दी गई है और अब वह जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभाएंगे. पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान एक पत्र जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.

इसी के साथ जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव आफाक अहमद खान के एक पत्र जारी किया. जिसमें उन्होंने बताया कि, “जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है. केसी त्यागी, जो प्रवता के पद पर पार्टी में है, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है.”

मुख्य समाचार

Topics

More

    बीड़ सरपंच हत्या मामला: धनंजय मुंडे को सह-आरोपी बनाने की मांग

    महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे...

    Related Articles