ताजा हलचल

जम्मू-कश्मीर: सुंजवां आर्मी बेस पर आतंकी हमला, एक जवान घायल-सर्च ऑपरेशन जारी

0

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने लगे हैं. इस बीच जम्मू के सुंजवां आर्मी बेस पर आतंकी हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आतंकियों की तलाश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस हमले को घात लगाकर अंजाम दिया. इस दौरान आतंकियों ने बेस के बाहर से गोलीबारी की. गोली लगने से सेना का एक जवान घायल हो गया. सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं लेकिन आतंकी फरार हो गए. फिलहाल सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, जम्मू के सुंजवां कैंप पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दीं. इस दौरान आतंकियों ने करीब 200 मीटर की दूरी से कैंप पर गोलियां बरसाईं. इसमें से एक गोली गोली सीधा सेएंट्री पोजीशन पर तैनात एक जवान को लग गई. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहे थे कि हमला करने वाले आतंकियों की संख्या करीब 2-3 थी. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. जिनको पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि इस साल जून से ही घाटी में आतंकियों ने फिर से अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देना शुरू कर किया है. इस दौरान कई बार सुरक्षा बलों और आंतकियों का आमना सामना हुआ और मुठभेड़ हुई. जिसमें कई आतंकी मारे जा चुके हैं. गुरुवार को ही कुपवाड़ा जिले में मच्छल और तंगधार सेक्टर में एलओसी के पास आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके नापाक इराकों को पूरा नहीं होने दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों को खुफिया इनपुट मिले थे. इसके बाद भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने दोनों इलाकों में घात लगाकर आतंकियों को निशाना बनाया और तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.

Exit mobile version