ताजा हलचल

जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- हम रुकेंगे नहीं-निराश होने की जरूरत नहीं है

विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश
Advertisement

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. ऐसे में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्रों के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं.

इसलिए ये चुनाव केंद्र शासित राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. क्योंकि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और उसके राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस तरह से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिलेगी. जो इस नए केंद्र शासित प्रदेश का पहला सीएम होगा.

हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं. 10-12 राउंड के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सिर्फ 4-45 राउंड के नतीजे ही आ रहे हैं. इसलिए हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब देगा.

Exit mobile version