ताजा हलचल

संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त नियुक्त, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

0
आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं और तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं. इसके पहले बीएसएफ ,सीआरपीएफ में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. राकेश अस्थाना का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. ऐसे में संजय अरोड़ा उनकी जगह लेंगे.

संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. आईपीएस में शामिल होने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया. कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता भी हासिल की थी, जिसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया था.

संजय अरोड़ा ने वर्ष 1991 में एसएसजी की ट्रेनिंग ली और उस वक्त तमिलनाडु के सीएम की सुरक्षा कवच के लिए एसएसजी ग्रुप बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. ये ग्रुप एलटीटीई संगठन की गतिविधियों की रोकथाम के लिए बनाया गया था. फिर 1997 से लेकर 2002 तक यह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में डेपुटेशन पर कमांडेंट पद पर रहे.

इसके बाद वर्ष 2002 से 2004 तक यह कोयम्बटूर के पुलिस कमिश्नर भी रहे हैं. फिर बीएसएफ में आईजी के पद पर रहे और सीआरपीएफ में भी आईडी स्पेशल डीजी रह चुके हैं.

संजय अरोड़ा को राष्ट्रपति अवार्ड समेत कई और अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. बता दें कि फिलहाल राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के पद पर थे. आज उनके कार्यकाल का आखरी दिन था. ऐसे में सोमवार से संजय अरोड़ा नए पुलिस कमिश्नर का पद सम्भालेंगे.

सरकारी हलकों में खबर यह है कि राकेश अस्थाना को आने वाले दिनों में सरकार बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं. राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पहले एनसीबी और बीएसएफ की चीफ भी रह चुके हैं. इससे पहले वह सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर और सूरत कमीश्नर भी रह चुके हैं.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version