ताजा हलचल

इसरो ने आदित्य एल-1 पर दी बड़ी खबर, धरती की दूसरी कक्षा में लगाई छलांग, सूर्य की ओर बढ़ाया एक और कदम

0

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) की तरफ से सूर्य पर रिसर्च के लिए भेजे गए आदित्य एल-1 सफलतापूर्वक दूसरे ऑर्बिट में दाखिल हो चुका है. इसरो ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है. इसरो ने बताया कि आदित्य एल-1 ने 5 सितंबर की रात को 2 बजकर 45 मिनट पर दूसरे ऑर्बिट में दाखिल हो गया है. अब आदित्य एल-1 आगामी 10 सितंबर को रात में 2 बजकर 30 मिनट पर तीसरे ऑर्बिट में दाखिल होगा.

बता दें कि बीते 3 सितंबर को सूर्य मिशन आदित्य एल-1 ने सफलतापूर्वक पहला ऑर्बिट बदला था. इसरो ने रविवार को सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर अर्थ बाउंड फायरिंग की थी, जिसकी मदद से आदित्य एल-1 ने कक्षा बदली थी.

इसरो ने ट्वीट कर कहा था, ‘आदित्य-एल1 मिशन : उपग्रह एकदम ठीक है और सामान्य ढंग से काम कर रहा है. पृथ्वी की कक्षा से संबंधित पहली प्रक्रिया (ईबीएन#1) आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु से सफलतापूर्वक निष्पादित की गई. प्राप्त की गई नयी कक्षा 245 किलोमीटर x 22,459 किलोमीटर है.’






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version