ताजा हलचल

पुणे ISIS मॉड्यूल का प्रमुख सदस्य रिजवान अब्दुल हाजी दिल्ली में गिरफ्तार

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पुणे ISIS मॉड्यूल के प्रमुख सदस्य रिजवान अब्दुल हाजी अली को शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है. अली, जिस पर 3 लाख रुपये का इनाम था, को समूह में सबसे कुख्यात आतंकी माना जाता था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अली की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद से वह पकड़ से बचता रहा था.

दिल्ली के दरियागंज के रहने वाले अली ने कथित तौर पर पुणे ISIS मॉड्यूल के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली और मुंबई में कई हाई-प्रोफाइल ठिकानों की टोह ली थी. पुलिस ने अली के कब्जे से हथियार भी बरामद किये. पुणे ISIS मॉड्यूल के कई सदस्यों को पुणे पुलिस और NIA ने पहले भी गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि, NIA ने अली की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद से वह पकड़ से बचता रहा था.

क्या है पुणे ISIS मॉड्यूल मामला?

महाराष्ट्र के पुणे में हथियारों, विस्फोटकों, रसायनों और ISIS से संबंधित साहित्य की जब्ती से संबंधित जुलाई 2023 के मामले में NIA द्वारा कुल 11 लोगों को आरोपी माना गया था.

इस साल मार्च में आतंकवाद रोधी एजेंसी द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र में तीन अन्य आरोपियों के साथ रिजवान अली का नाम शामिल किया गया था.

NIA के अनुसार, सभी आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ISIS के सदस्य थे और संगठन की आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की एक बड़ी साजिश के तहत पुणे और उसके आसपास आतंक फैलाने की योजना में शामिल थे.

Exit mobile version