बाबा सिद्दिकी की हत्या, सलमान खान के घर फायरिंग-सैफ अली खान पर हमले से है कोई कनेक्शन!

14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्स अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई. 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दिकी की हत्या हो गई. अब 16 जनवरी को सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ. सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में अटैकर ने उन पर चाकू से हमला किया. इस हमले में वह घायल हो गए. अभी लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

ये तीनों अलग-अलग घटनाएं हैं. पर सवाल एक ही है. आखिर मुंबई में हो क्या रहा. हमलावर इतनी आसानी से कैसे किसी वीआईपी को टारगेट कर दे रहे. क्या सैफ अली खान पर हुए हमले का सलमान खान के घर फायरिंग और बाबा सिद्दिकी मर्डर केस से कोई कनेक्शन है?

सबसे पहले जानते हैं कि सैफ अली खान के साथ क्या हुआ. सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में गुरुवार तड़के एक चोर घुस आया था. तब घर के सभी सदस्य सोए हुए थे. खुद सैफ अली खान भी गहरी नींद में थे. अटैकर सैफ के सबसे छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में छिपा था. उस अटैकर को सबसे पहले सैफ अली खान के घर कामवाली नौकरानी ने देखा. इसके बाद वह जोर से चिल्लाई. आवाज सुनकर सैफ अली खान दौड़कर आए. निहत्थे ही सैफ ने अटैकर का मुकाबला किया. उन्होंने अपने बच्चे और नौकरानी को बचा तो लिया. मगर वह इस हाथापाई में घायल हो गए. अटैकर ने 6 बार सैफ को चाकू से हमला किया.

सूत्रों की मानें तो सैफ अली खान अपने छोटे बेटे जहांगीर और परिवार की रक्षा के लिए बगैर हथियार के ही अटैकर से भिड़ गए. चोर और सैफ के बीच खूब हाथापाई हुई. चोर ने चाकू से सैफ पर ताबड़तोड़ वार किए. पुलिस का कहना है कि चोर चोरी के इरादे से घर में घुसा था. पर जिस तरह की घटना हुई है, उससे लग नहीं रहा कि यह केवल चोरी के इरादा से है.

यह घटना आधी रात दो बजे की है. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच की 8 टीमें जांच में जुटी हैं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने हेल्थ अपडेट दिया और कहा कि सैफ की हालत ठीक है. सर्जरी पूरी हो गई है.

मुख्य समाचार

देहरादून: नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया

देहरादून| सोमवार को उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव...

टाटा YU ने भारत में स्वायत्त वाहन तकनीक का कॉन्सेप्ट पेटेंट किया

टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई स्वायत्त वाहन...

Topics

More

    देहरादून: नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया

    देहरादून| सोमवार को उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव...

    टाटा YU ने भारत में स्वायत्त वाहन तकनीक का कॉन्सेप्ट पेटेंट किया

    टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई स्वायत्त वाहन...

    Related Articles