पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी सपोर्टर अमृतपाल सिंह को उसके 6 साथियों के साथ धर दबोचा है, काफिले के साथ खुद अमृतपाल भी था, 8 जिलों की पुलिस उसका पीछा कर रही है वहीं तनाव की स्थिति के बीच हालात की गंभीरता को भांपते हुए पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं ताकि उसके समर्थक वबाल ना काट सकें.
जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुल्दीप चहल इस ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे हैं और 8 जिलों की पुलिस फोर्स उसके पीछे लगाई गई है, गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ इस समय तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से एक जालंधर में और दो अजनाला थाने में दर्ज हैं, पुलिस लंबे समय से उसे गिरफ्तार करने के लिए तैयारियां कर रही थी.
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. एक वीडियो में अमृतपाल को एक वाहन में बैठे हुए भी देखा जा सकता है और उसके एक सहयोगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी ‘भाई साहब’ (अमृतपाल) के पीछे पड़े हैं.
एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी