नहीं रहे मशहूर उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल में ली आखिरी सांस-देश में दौड़ी शोक की लहर

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया है. उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन से देश में शोक की लहर दौड़ी गई है. दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. रतन टाटा को बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियां थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ समेत कई लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों को अपना मुरीद बना लिया.’

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा , ‘रतन टाटा जी के निधन से दुखी हूं. वह भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज थे, जिन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 में हुआ था. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस से मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी. उद्योग जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए उनको साल 2008 में पद्म विभूषण और 2000 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles