ताजा हलचल

गुजरात: इंडियन कोस्ट गार्ड ने जब्त की हथियारों और ड्रग्स से भरी पाकिस्तानी नाव, 10 पाक नागरिक भी पकड़े

0

गुजरात में भारतीय तट रक्षक बलों ने पाकिस्तान की एक और साजिश का पर्दफाश कर दिया है. गुजरात की समुद्री सीमा के नजदीक कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है. इस नाव में हथियार और ड्रग्स भरा था. साथ ही 10 पाकिस्तानी नागरिक भी पकड़े गए हैं.

गुजरात तट पर पकड़े गए इस पाकिस्तानी नाव पर हथियार, गोला-बारूद और लगभग 300 करोड़ रुपये मूल्य के 40 किलोग्राम ड्रग्स लदा था. सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी नाव के चालक दल से छह पिस्तौल और 120 राउंड गोलियां बरामद किए हैं. यह भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी तट रक्षक बल ने इसे पकड़ लिया.

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय तट रक्षक को गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS), से इस नाव की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके आधार पर 25 और 26 दिसंबर की मध्यरात्रि को आईसीजीएस अरिंजय के साथ तटरक्षक बल समुद्र में तैनात थे.

इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार तड़के एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव ‘अल सोहेली’ को भारतीय जलक्षेत्र में संदिग्ध रूप से घुसते हुए देखा. जब भारतीय तटरक्षक ने पाकिस्तानी नाव पर सवार लोगों से पूछताछ शुरू की, तो उन्होंने टालमटोल शुरू कर दी. जिसके बाद वो भागने की कोशिश भी किए, लेकिन तट रक्षक बल ने उन्हें पकड़ लिया.

बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा के पार से ड्रग्स की तस्करी भारत में एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. हालांकि सरकार इसके खिलाफ लड़ने की पूरी तैयारी कर रखी है. गृह मंत्रालय ने इसके लिए हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर (HHTI), नाइट विजन डिवाइस (NVD), ट्विन टेलीस्कोप और ड्रोन जैसे निगरानी उपकरणों को तैनात कर रखा है. यही कारण है कि तस्कर कई बार माल के साथ पकड़े गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version