भारत में एक दिन में मिले कोरोना के 7,946 नए मामले, 37 मौतें

भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर अभी तक चिंता बनी हुई है. देश में आज एक बार फिर कोरोना के नए मामले बढ़े हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7,946 नए मामले सामने आए हैं.

ये मामले बुधवार की तुलना में अधिक हैं. देश में बुधवार को कोरोना के 7,231 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 45 मरीजों की मौत हुई थी. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में और कमी दर्ज की गई है. कोरोना के एक्टिव मामले घटकर अब 62,748 हो गए हैं. इससे पहले बुधवार को एक्टिव मामले 64,667 थे.

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 मरीजों की जान चली गई है. देश में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 5 लाख 27 हजार 911 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों की अवधि के दौरान 9,828 मरीज ठीक भी हुए हैं. रिकवरी रेड बढ़कर 98.67 प्रतिशत हो गई है. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है. एक्टिव केस में 1,919 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 31 अगस्त तक कोविड-19 के लिए 88 करोड़ 61 लाख 47 हजार 613 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 2 लाख 66 हजार 477 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. वहीं, टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है. उधर, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 377 नए मामले दर्ज किए गए और दो लोगों की मौत हुई थी.



मुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

More

    आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

    Related Articles