ताजा हलचल

Corona In India: कोरोना मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी, आज मिले इतने संक्रमित-एक्टिव केस 50 हजार से नीचे

सांकेतिक फोटो

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. भारत में आज यानी बुधवार को कोरोना वायरस के 5 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि, इस खतरनाक वायरस से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 5600 से अधिक है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 5108 नए मामले सामने आए, जबकि इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5675 रही.

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 5,108 नए केस आने से कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,10,057 हो गई है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या अब भी 50 हजार से नीचे 45,749 पर है.

बीते 24 घंटे में कोविड से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 19 है, जिनमें से 12 मौतें केरल सरकार द्वारा अपडेट की गई हैं. इस तरह से देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 52,82,16 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल मामलों में एक्टिव केसों की संख्या .10 फीसदी है, जबकि देश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.71 फीसदी हो गई है. वहीं, डेली पॉजिटिविटी दर 1.44 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.70 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण के अब तक 89.02 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 3,55,231 टेस्ट किए गए.

Exit mobile version