ताजा हलचल

Covid19: देश में कोरोना वयारस के मामलों में लगातार गिरवाट जारी, आज मिले इतने संक्रमित-एक्टिव केस भी 46 हजार के करीब

सांकेतिक फोटो
Advertisement

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत के लिए राहत भरी खबर है. देश में कोरोना वयारस के मामलों में लगातार गिरवाट जारी है और एक्टिव केसों की संख्या भी कम होकर करीब 46 हजार पर आ गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4369 नए केस सामने आए, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 46347 रह गई है. वहीं, इस दौरान 20 लोगों की संक्रमण से मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4,369 नए केस मिलने से देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,04,949 हो गई है, जबकि कोविड संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 5,28,185 पहुंच गई है. बता दें कि एक दिन पहले एक्टिव केसों की संख्या 47,176 थी.

दरअसल, देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. कोविड संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना वायरस के ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. वहीं, इस साल 25 जनवरी को कोरोना के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे.







Exit mobile version