ताजा हलचल

Covid19: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज, 24 घंटे में कोरोना के 4,282 नए मामले

0
सांकेतिक फोटो

देशभर में पिछले दिनों बढ़ते कोरोना के मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी थी. लेकिन राहत की बात ये है कि आज कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,282 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि बीते दिन देश में कोरोना के 5,874 नए मामले दर्ज किए गये थे.

इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के मामलों में तेजी से कम होने लगे हैं क्योंकि कुछ दिनों पहले ये आंकड़ा 12,000 के पार पहुंच गया था.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 172 खुराक दी गई.

जानकारी के मुताबिक भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 47,246 है, वहीं सक्रिय मामले 0.11% हैं. जबकि कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.71% है. पिछले 24 घंटों में 6,037 लोग ठीक हुए हैं.

इसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 तक पहुंच गई. फिलहाल कोरोना के मामलों की दैनिक सकारात्मकता दर (4.92%) है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (4.00%) है. अब तक कुल 92.67 करोड़ परीक्षण किए गए. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 87,038 टेस्ट किए



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version