ताजा हलचल

Covid19: कोरोना से राहत! 24 घंटे में सामने आए 2,060 नए मामले-एक्टिव केस 23,618

सांकेतिक फोटो
Advertisement

देश पिछले दिनों बढ़ते कोरोना के नए मामलों में आज सोमवार को थोड़ी राहत की खबर सामने आई है. देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,060 नए मामले सामने आए हैं जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है.

इसी के साथ इस दौरान 2,024 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हजार 835 रह गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 फीसदी हो गई है. बता दें कि, रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2,401 नए मामले सामने आए थे और 21 लोगों की मौत हुई थी.

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति –:
अबतक कुल संक्रमित – 4 करोड़ 46 लाख 30 हजार 888
अबतक कुल मौतें – 5 लाख 28 हजार 905
अबतक कुल डिस्चार्ज – 4 करोड़ 40 लाख 75 हजार 149
अभी कुल एक्टिव केस – 26 हजार 618
अबतक कुल टीकाकरण – 219 करोड़ 33 लाख 43 हजार 651

इसी के साथ देश में कोरोना वैक्सीनेशन अनवरत जारी है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 25 हजार 13 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है. जिसके चलते देशभर में अब तक 219 करोड़ 33 लाख, 43 हजार 651 डोज लोगों को लगाई जा चुकी है.

Exit mobile version