कोरोना संक्रमण में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 18930 नए मरीज़ मिले हैं. जबकि इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गई.
बुधवार के मुकाबले आज करीब ढाई हज़ार ज्यादा केस आए हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या अब 119457 हो गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट अब 4.32% पर पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के तीन हजार से ज्यादा केस मिले. बुधवार को यहां 3142 लोगों को वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. मुंबई में 695 लोग कोरोना से संक्रमति हुए.
अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19981 पर पहुंच गई है. ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,30,427 हो गई.