ताजा हलचल

Covid19: देश में मिले कोरोना के 18,257 नए मरीज, 42 की मौत-एक्टिव केस 1,28,690

0
सांकेतिक फोटो

भारत में पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 18,257 नए मामले सामने आए है और इससे 42 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले इस समय 1,28,690 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 4.22% है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,553 मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना के ताजे मामले पिछले दिन के मुकाबले थोड़ा कम हैं. इससे पहले शनिवार को देश में कोविड-19 के 18,840 मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 42 मौतें दर्ज की गईं हैं.

जिससे आधिकारिक तौर पर कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 5,25,428 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 14,553 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिससे रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है.

भारत का एक्टिव केस लोड इस समय 1.28 लाख है. जो कोरोना के कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के हिसाब से डेली पॉजिटिविटी रेट 4.22 प्रतिशत है. पिछले एक दिन के दौरान कोरोनावायरस के 4,32,777 नमूनों का टेस्ट किया गया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत का वैक्सीन कवरेज 198 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गया है. जबकि 12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों को 3.74 करोड़ से अधिक पहली खुराक और 2.51 करोड़ से अधिक दूसरी खुराक दी गई है.

अब तक 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को 6.06 करोड़ से अधिक पहली खुराक और 4.95 करोड़ से अधिक दूसरी खुराक दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 4.27 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज दिए गए हैं.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version