Covid 19: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, इन पांच राज्यों से सबसे ज्यादा संक्रमित

कई हफ्तों से देश में कोरोना के मामले पिछले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,092 नए मामले आने से जहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,86,326 हो गई, वहीं 29 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,168 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कुल 14,684 मरीज डिस्चार्ज हुए, जिससे कुल रिकवरी दर लगभग 98.54 प्रतिशत हो गई और कुल रिकवरी डेटा बढ़कर 4,28,51,590 हो गया है. इसी के साथ देश में कोरोना क एक्टिव मामले बढ़कर 1,09,568 हो गए हैं.

24 घंटे की अवधि में एक्टिव कोरोना के मामलों में 2,379 की वृद्धि दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के एक्टिव मामलों में कुल संक्रमण का 0.25 प्रतिशत शामिल है. 2 जुलाई को दैनिक सकारात्मकता दर 4.14 प्रतिशत दर्ज की गई है.

पिछले 24 घंटों में केरल से सबसे ज्यादा कोरोना के 3,904 मामले सामने आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 3,249 मामले, तमिलनाडु में 2,385 मामले, पश्चिम बंगाल में 1,739 मामले और कर्नाटक में 1,073 मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों से कम से कम 72.25 फीसदी नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले केरल 22.84 नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.



मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles