देश में रविवार को पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना के 11,739 मामले सामने आए, वहीं 25 मरीजों की मौत भी हुई है. कोरोना के 11,739 मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 4,33,89,973 हो गई है.
वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 25 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,999 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना का इलाज करा रहे मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है और ये कोरोना के कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है.
वहीं कोरोना मरीजों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 797 की बढ़ोतरी हुई है.