ताजा हलचल

Covid19: अगस्त 2022 के बाद सबसे ज्यादा मामले! पिछले 24 घंटे में मिले 11,109 नए मामले

सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और मामले 10 हजार से ऊपर बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,109 मामले सामने आए हैं. अगस्त 2022 के बाद ये सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में कुल 20 मौतें हुई हैं.

प्रतिदिन संक्रमण दर 5.01 फीसदी पहुंच गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.29 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 2,21,725 कोविड टेस्ट किए गए हैं. पिछले दो दिन से कुल मामले 10 हजार से ऊपर बने हुए हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और मामले 10 हजार से ऊपर बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,109 मामले सामने आए हैं. अगस्त 2022 के बाद ये सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में कुल 20 मौते हुई हैं.

गुरुवार को कुल 10,158 मामले सामने आए थे जो इससे एक दिन पहले के मुकाबले 30 फीसदी अधिक थे. इस दिन कुल 15 मौत हुई थीं. सबसे ज्यादा 9 मौतें महाराष्ट्र में हुईं. तमिलनाडु, केरल, राजस्थान, दिल्ली में एक-एक मौत हुई जबकि गुजरात में दो मौतें हुई थीं.

Exit mobile version