ताजा हलचल

Covid19: आज थोड़ी कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 10,112 नए मामले-एक्टिव केस 67,806

0
सांकेतिक फोटो

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या अब 67,806 पहुंच गई है. हालांकि 24 घंटे की कोविड टैली कल की संख्या से थोड़ी कम हुई है. देश में कल 12,193 नए मामले सामने आए थे. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 9,833 लोग ठीक हुए हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड के 1,515 मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हुई. चिंता की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26 प्रतिशत के पार पहुंच चुका है. इस बीच, महाराष्ट्र में कोविड के 850 नए मामले और चार मौतें दर्ज की गई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस का मौजूदा एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट चिंता का कोई कारण नहीं है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा लोगों को मामलों में वृद्धि के बारे में घबराना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा लहर 15 मई तक एक स्थानिक अवस्था में आ जाएगी और इसमें अगले महीने गिरावट का रुख देखा जाएगा. इस बीच, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि कोविड का वर्तमान स्ट्रेन हल्का है.

मार्च से देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बारे में बात करते हुए पूनावाला ने कहा ‘वर्तमान में कोविड स्ट्रेन गंभीर नहीं है. यह सिर्फ एक हल्का स्ट्रेन है. सिर्फ एहतियाती उपायों के लिए बुजुर्ग लोग बूस्टर खुराक ले सकते हैं. लेकिन इसे लेना या न लेना उनकी मर्जी होगी.’ शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.16 संस्करण वर्तमान में राज्य में फैल रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version