बढ़ते सर्दी के सितम के साथ ही भारत में कोरोना वायरस और भी विकराल होता जा रहा है. देश में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, उससे भी तेज रफ्तार में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 692 नए मामले सामने आए हैं, जिससे चिंता और बढ़ती ही जा रही है. क्योंकि इससे एक दिन पहले देश में कोविड के 529 नए मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 692 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4097 हो गई है. इसी दौरान देश में अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 से कुल 6 लोगों की मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में एक मरीज की मौत हुई है.
भारत में बुधवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इस दौरान देश में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं, इस दौरान देश में 3 लोगों की मौत हुई थी. बुधवार के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई थीं. हालांकि, बाद में महाराष्ट्र से कोरोना वायरस से मौत के दो मामले सामने आए. पिछले तीन महीने में पहली बार महाराष्ट्र में कोरोना से मौत के मामले सामने आए.
कोरोना के सब-वेरिएंट जेएन.1 के कितने केस
कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 की बात करें तो देश में अब तक 110 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं. बुधवार को पहली बार देश की राजधानी दिल्ली में कोविड के सब वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला दर्ज किया गया. गुजरात में अब तक जेएन.1 सब वेरिएंट के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं. गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल मे 6, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 3 औरर दिल्ली में 1 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना और इसके सब वेरिएंट के और मामले बढ़ेंगे. हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब भी कंट्रोल में है.