एक नज़र इधर भी

चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत बना विश्व का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश

0

चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत विश्व का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया है. यह जानकारी बुधवार (19 अप्रैल, 2023) को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के आंकड़ों के जरिए सामने आई. वैसे, ताजा डेटा के सामने आने के पहले तक इंडिया आबादी के मामले में चीन के बाद दुनिया में सबसे बड़ा देश था, जबकि यूएनएफपीए के आंकड़ों के आधार पर आसार जताए गए थे कि 2023 के मध्य यानी जून-जुलाई तक चीन से आगे निकल सकता है.

यूएन के विश्व जनसंख्या ‘डैशबोर्ड’ (मंच) के अनुसार, इंडिया की आबादी बढ़कर 142.86 करोड़ हो गई है और चीन की आबादी 142.57 करोड़ है. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की नई रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि भारत की 25%त जनसंख्या 0-14 (वर्ष) आयु वर्ग की, 18 प्रतिशत 10 से 19 आयु वर्ग, 26 प्रतिशत 10 से 24 आयु वर्ग, 68 प्रतिशत 15 से 64 आयु वर्ग की और सात प्रतिशत आबादी 65 वर्ष से अधिक आयु की है.

विभिन्न एजेंसियों के अनुमानों के अनुसार, भारत की आबादी करीब तीन दशकों तक बढ़ते रहने की उम्मीद है. यह 165 करोड़ पर पहुंचने के बाद ही घटना शुरू होगी. इस बीच, एक्सपर्ट्स ने बताया कि भारत की जनसांख्यिकी एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न है. केरल और पंजाब में बुजुर्ग आबादी अधिक है, जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में युवा आबादी अधिक है.

यूएनएफपीए की भारत की प्रतिनिधि और भूटान की ‘कंट्री डायरेक्ट’ एंड्रिया वोज्नार ने कहा, ‘‘ भारत के 1.4 अरब लोगों को 1.4 अरब अवसरों के रूप में देखा जाना चाहिए. देश की सबसे अधिक 25.4 करोड़ आबादी युवा (15 से 24 वर्ष के आयुवर्ग) है… यह नवाचार, नई सोच और स्थायी समाधान का स्रोत हो सकती है.’’

वैसे, दुनिया की आबादी में भारत और चीन का अकेले एक तिहाई योगदान है, लेकिन दोनों मुल्कों की जनसंख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है और यह रफ्तार भारत के मुकाबले चीन में अधिक है. पिछले साल यानी 2022 में चीन की आबादी में गिरावट दर्ज की गई जो पिछले छह दशकों में पहली बार संभव हुआ.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version