दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, पीएम मोदी संग की बैठक

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू एक बार फिर से भारत की यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं. जहां सोमवार को उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति मुइज्जू की आगवानी की. उसके बाद दोनों नेताओं ने बैठक की.

बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. वह सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे. इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी भारत पहुंची हैं. उनका विशेष विमान पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पर उतरा. जहां विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने उनका स्वागत किया.

वहां से राष्ट्रपति मुइज्जू राष्ट्रपति भवन पहुंचे. जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका स्वागत किया. औपचारिक स्वागत के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने-अपने देश के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल से एक-दूसरे का परिचय कराया.

राष्ट्रपति भवन में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारतीय मंत्रियों से परिचय किया. उसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी मालदीव के प्रतिनिधिमंडल से मिले. इसके बाद राष्ट्रपति मुइज्जू राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी मौजूद रहीं.

इसके बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हैदराबाद हाउस पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक ह हुई. बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारत विरोधी टिप्पणी करने के बाद मुइज्जू पहली बार जून में भारत की यात्रा पर आए थे. तब वह पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    Related Articles