नोएडा: काउंटी ग्रुप पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, 30 टीमों ने लिया एक्शन

नोएडा में काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी छापेमारी की. नोएडा यूनिट की करीब 30 टीमों ने वेस्ट यूपी के विभिन्न शहरों में काउंटी ग्रुप से जुड़े कॉरपोरेट ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चलाया. यह छापेमारी अनअकाउंटेड और कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलने के बाद की गई है, जिसमें शेल कंपनियों के जरिए पैसे को डायवर्ट करने का आरोप है.

जानकारी के अनुसार, काउंटी ग्रुप के खिलाफ काफी समय से जांच चल रही थी और अब पुख्ता साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की गई. आयकर विभाग को कंपनी के अकाउंट्स में हेराफेरी और टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्च ऑपरेशन सुबह करीब आठ बजे से एक साथ शुरू किया गया था, जिसमें नोएडा के अलावा अन्य स्थानों से भी विभाग की टीमों का सहयोग लिया गया.

नोएडा में काउंटी ग्रुप के तीन बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. हालांकि, इनमें से किसी भी प्रोजेक्ट का आवंटन काउंटी के नाम नहीं है. काउंटी ग्रुप इन प्रोजेक्ट्स में को-डेवलपर के तौर पर काम कर रहा है. इनमें नोएडा के सेक्टर-121 में क्लियो काउंटी, सेक्टर-115 में एंबियंस और सेक्टर-107 में ऐस के नाम पर आवंटन हुआ है. इसके अलावा, सेक्टर-151 में शिरजा के नाम पर भी एक आवंटन है, जिसमें काउंटी ग्रुप का शेयर है.

जांच में यह बात सामने आई है कि काउंटी ग्रुप ने फ्लैट की खरीद-फरोख्त में कैश ट्रांजैक्शन किया, जिससे बड़े पैमाने पर टैक्स हेराफेरी की गई. इसके अलावा, कोलकाता में शेल कंपनियां बनाकर पैसे को डायवर्ट करने की जानकारी भी मिली है.

आयकर विभाग को इन सब मामलों के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं, जिस पर आधारित यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. काउंटी ग्रुप का कॉरपोरेट ऑफिस नोएडा के सेक्टर-132 में है. यहां टीम ने लैपटॉप और अकाउंट्स से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला है. अब तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है और इनसे संबंधित पूछताछ जारी है.

इस सर्च ऑपरेशन में नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं. कुल मिलाकर, 30 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 30 से अधिक टीमों ने काम किया. अधिकारियों का कहना है कि यह सर्च ऑपरेशन लंबा चल सकता है.

मुख्य समाचार

बीड़ सरपंच हत्या मामला: धनंजय मुंडे को सह-आरोपी बनाने की मांग

महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे...

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केदारनाथ रोपवे ब्रिज को 4081 करोड़ रुपये से मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के केदारनाथ से सोनप्रयाग तक...

अमृतसर के गांव में 23 किलो हेरोइन बरामद, तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस

पंजाब के अमृतसर जिले के जंडियाला स्थित देवी दासपुरा...

Topics

More

    बीड़ सरपंच हत्या मामला: धनंजय मुंडे को सह-आरोपी बनाने की मांग

    महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे...

    अमृतसर के गांव में 23 किलो हेरोइन बरामद, तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस

    पंजाब के अमृतसर जिले के जंडियाला स्थित देवी दासपुरा...

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केदारनाथ रोपवे ब्रिज को 4081 करोड़ रुपये से मंजूरी दी

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के केदारनाथ से सोनप्रयाग तक...

    ट्रंप के टैरिफ वार पर चीन का कड़ा जवाब – ‘अंत तक लड़ने को तैयार’

    चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से...

    Related Articles