इन दिनों यूपी कड़ाके की सर्दी एवं शीतलहर की चपेट में है. राजधानी लखनऊ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है. प्राथमिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ में क्लास एक से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोलने का निर्देश जारी किया है.
इन सभी स्कूलों पढ़ाई सुबह 10 बजे शुरू होगी और स्कूल दिन के दो बजे बंद होंगे. यह नई टाइमिंग स्कूलों पर दो जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक लागू रहेगी. इसके बाद शिक्षा विभाग ठंड की समीक्षा कर अपना अगला दिशानिर्देश जारी कर सकता है.
सूबे के कई जिले इन दिनों भयंकर सर्दी की चपेट में हैं. ठंडी को देखते हुए लखनऊ से लगे सीतापुर में एक से 12वीं तक के स्कूलों में चार जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है. जिलाधिकारी अनूज सिंह ने अपने आदेश में कहा कि छुट्टी के निर्देश का कड़ाई से पालन होना चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में भी एलकेजी से 8वीं तक के मान्यताप्राप्त स्कूलों को दो से तीन जनवरी तक बंद रखा गया है. बता दें कि पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर एवं सर्दी की चपेट में है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में गुरुवार तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.
शीतलहर को देखते हुए वाराणसी में भी कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को चार जनवरी तक बंद कर दिया गया है. आईएमडी का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है.