ताजा हलचल

शालिजा धामी ने रचा इतिहास, वायुसेना ने दी फ्रंटलाइन कॉम्बेट की कमान,

0
भारतीय वायु सेना की ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक एक दिन पहले भारतीय वायु सेना की ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी ने एक बड़ी उपलब्धी अपने नाम की है. एयरफोर्स ने धामी को वेस्टर्न सेक्टर में एक फ्रंटलाइन लड़ाकू इकाई की कमान संभालने के लिए चुना है.

शालिजा धामी वर्ष 2019 में पहली महिला भारतीय वायु सेना अधिकारी बनीं, जिन्हें एक फ्लाइंग यूनिट के फ्लाइट कमांडर के पद पर प्रमोट किया गया था. 15 साल से अधिक के अनुभव के साथ उनके नाम के साथ कई बड़ी उपलब्धियां जुड़ी हुई है.

पंजाब के लुधियाना में जन्मीं धामी ने वर्ष 2003 में एचएएल एचपीटी-32 दीपक से पहली बार अकेले उड़ान भरी थी. इसी साल उन्हें भारतीय वायुसेना में एक फ्लाइंग ऑफिसर नियुक्त किया गया था. इसके बाद वर्ष 2005 में उन्हें फ्लाइट लेफ्टिनेंट और वर्ष 2009 में स्क्वाड्रन लीडर के रूप में पदोन्नत किया गया था.

2,800 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव रखने वाली धामी अब देश के संवेदनशील सीमा क्षेत्रों में मिसाइल तैयारी और कमांड कंट्रोल की देखरेख करेंगी.
धामी को दो मौकों पर एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा भी सराहा गया है. वह वर्तमान में एक फ्रंटलाइन कमांड मुख्यालय की संचालन शाखा में तैनात हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version