उड़ते विमान में पति और पत्नी आपस में भिड़े, बैंकॉक जा रही लुफ्थांसा एयर लाइन्स की दिल्ली में लैंडिंग

पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े की तमाम खबरें आपने पढ़ी होंगी, लेकिन उड़ते विमान में पति और पत्नी आपस में भिड़ जाएं ऐसी खबर शायद आपने पहले कभी नहीं पढ़ी होगी. लेकिन लुफ्थांसा एयर के एक उड़ते विमान में लड़ाई का ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसके बाद बैंकॉक जा रही फ्लाइट को दिल्ली में ही उतारना पड़ा. मामला, जर्मनी के म्यूनिख से बैंकॉक जा रही लुफ्थांसा एयर के एक विमान का है.

बताया जा रहा है कि लुफ्थांसा एयर का एक विमान म्यूनिख से बैंकॉक के लिए उड़ान भर रहा था. इस विमान में एक दंपति भी सफर कर रहा था, लेकिन विमान के बीच हवा में उड़ान के दौरान पति-पत्नी में किसी वजह से लड़ाई हो गई. दोनों के बीच कलह इस कदर बढ़ गई कि विमान के पायलट को इसे दिल्ली की ओर मोड़ना पड़ा. पायलट ने विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने की एटीसी से अनुमति मांगी. जब एटीसी ने विमान को दिल्ली में उतारने की वजह पूछी तो उन्होंने विमान को तुरंत लैंड करने की इजाजत दे दी.

दिल्ली एयरपोर्ट की विमानन सुरक्षा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, “पति-पत्नी के बीच लड़ाई का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई के चलते फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा.” लुफ्थांसा के इस विमान ने पहले पाकिस्तान के निकटवर्ती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, लेकिन अज्ञात कारणों के चलते इस अनुरोध को पूरा नहीं किया गया. उसके बाद पायलट ने विमान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया.

लुफ्थांसा एयर ने एक बयान में बताया कि इजाजत मिलने के बाद विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. विमान की लैंडिंग के बाद पुरुष यात्री को नीचे उतार दिया गया और एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया.

मुख्य समाचार

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, यहां गुजरा था बचपन

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की...

राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

Topics

    More

    राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

    मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    Related Articles