technical

मुंबई में Apple स्टोर के बाहर दौड़ती दिखी भीड़, आईफोन 16 सीरीज की सेल शुरू

0
27

दिग्गज टेक कंपनी Apple ने आज से आईफोन 16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है. कंपनी ने 9 सितंबर को ‘इट्स ग्लो टाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था. पहली सेल लाइव होते ही मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर में आईफोन लवर्स की लंबी लाइन देखने को मिली है. Apple स्टोर खुलते ही लोग सुबह सुबह स्टोर के बाहर दौड़ते नजर आए. बता दें कि पिछले आईफोन मॉडल के लॉन्च के बाद भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.

कंपनी ने 9 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज के चार मॉडल्स पेश किए. इसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और iआईफोन 16 प्रो मैक्स. ये पहला मौका है जब आईफोन के पुराने मॉडल की तुलना में नए मॉडल को कम दाम में लॉन्च किया गया है. इस फोन में कई नए और बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं.

जानिए कितनी है आईफोन 16 सीरीज की कीमत

आईफोन 16 सीरीज की शुरुआती कीमत ₹79,900 है, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है. ये 256GB और 512GB वेरिएंट्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः ₹89,900 और ₹1,09,900 हैं. आईफोन 16 प्लस की कीमत ₹89,900 से शुरू होती है, और इसके 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹99,900 और ₹1,19,900 हैं.

आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है, और यह 128GB, 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमशः ₹1,29,900, ₹1,49,900 और ₹1,69,900 हैं. iPhone 16 Pro Max की कीमत ₹1,44,900 से शुरू होती है, और इसके 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹1,64,900 और ₹1,84,900 हैं.