महाराष्ट्र के पुणे में एक एयरक्राफ्ट दुर्घटनागस्त हो गया जिसमें एक ट्रेनी पायलट और एक इंस्ट्रक्टर सवार था. दोनों सुरक्षित हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के एक एयरक्राफ्ट को को पुणे के बारामती एयरफील्ड के पास आपात लैंडिग करनी पड़ी है.
डीजीसीए ने बयान में कहा,” रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के एक एयरक्राफ्ट को एक जगह पर आपात लैडिंग करानी पड़ी. यह जगह बारामती एयरफील्ड से 2 मील उत्तर में है. इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी दोनों सुरक्षित हैं.आगे की जांच की जा रही है.”
अधिकारियों के अनुसार, ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एनडीटीवी के मुताबिक, पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस बारे में और ज्यादा जानकारी मिलने का इंतजार है.”
बीते चार दिनों में निजी विमानन अकादमी के जहाज के दुर्घटनागस्त होने की ये दूसरी घटना है. गुरुवार को एक पायलट के साथ एक दूसरा ट्रेनिंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह प्लेन भी रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी की ट्रेनिंग का हिस्सा था.