झारखंड़ में मंगलवार तड़के एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा टाटानगर के पास हुआ है. जहां हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन संख्या 12810 मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. हादसा झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बड़ाबंबू रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए है. जिसमें 2 यात्रियों की मौत 6 के घायल होने की बात सामने आई है. हादसे की सूचना मिलते ही रिलीफ ट्रेन और एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया है. पर रवाना कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस मंगलवार तड़के 2.37 बजे टाटानगर पहुंची. जबकि इसके यहां पहुंचने के समय रात 11.02 बजे का है. दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह ट्रेन अगले स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही तड़के 3.45 बजे बड़ाबंबू रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.