शराब घोटाला: दिल्ली चुनाव के बीच गृह मंत्रालय ने ईडी को दी परमीशन, केजरीवाल-सिसोदिया पर चलेगा केस

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ईडी को परमिशन दे दी है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने मनीष सिसोदिया पर भी केस चलाने को मंजूरी दी है. पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था और कहा था कि पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अथॉरिटी से परमिशन लेनी होगी.

ईडी ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को मास्टरमाइंड बताया था. ईडी ने उन्हें साजिशकर्ता और किंगपिन बताया था. ईडी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट भी पेश कर चुकी है, जिसके खिलाफ केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि चार्जशीट के संज्ञान लेने पर रोक लगाई जाए.

ईडी ने 21 मार्च 2024 को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके, आम आदमी पार्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. ईडी के चार्जशीट में केजरीवाल के साथ-साथ मनीष सिसोदिया को भी घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है. जांच एजेंसी से अनुसार केजरीवाल और सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में बदलाव किए, जिसके लिए कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी.

अरविंद केजरीवाल को 10 लाख के दो मुचलके पर सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली थी. कोर्ट ने केजरीवाल पर कई पाबंदियां लगाई थी. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और कांग्रेस इसी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधती रही है. ऐसे में केस के आदेश मिलने से आप और केजरीवाल दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

दिल्ली में कोरोना के बाद नवंबर 2024 में नई आबकारी नीति शुरू हुई थी. इसके तहत दिल्ली में शराब का ठेका प्राइवेट कंपनियों को देने की बात कही गई. दिल्ली सरकार की नीति का जुलाई 2022 में जमकर विरोध हुआ तो एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई को जांच सौंपी थी.

मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles