मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 17 लोग घायल हुए हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैसरन में हुए आतंकी हमले वाले स्थान का दौरा किया. वहीं उधर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान समेत तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक में तीनों सेना को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
बताया जा रहा है कि इस हमले को चार आतंकियों ने अंजाम दिया. इनमें दो स्थानीय और दो पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं. एनआईए ने इनमें से तीन आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं. ये स्केच चश्मदीदों के बयान के आधार पर बनाए गए हैं. दुनियाभर में इस आतंकी हमले की निंदा हो रही है. कश्मीर घाटी में भी इस हमले का विरोध किया जा रहा है. फिलहाल पूरी घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. हालांकि अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ घंटे बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच गए. इस दौरान बुधवार दोपहर वह अनंतनाग पहुंचे. जहां आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से गृह मंत्री ने मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना.