हिमांचल का पर्यटन स्थल सिस्सू सैलानियों के लिए 45 दिनों तक बंद

हिमांचल जाने वाले सैलानियों की पहली पसंद सिस्सू पर्यटन स्थल 45 दिनों के लिए बंद रहेगा। दरअसल देव कारज में देवताओं की पूजा-अर्चना में किसी तरह का शोर-शराबा न हो, इसको देखते हुए स्थानीय पंचायत ने यह निर्णय लिया है। 15 जनवरी से 28 फरवरी तक सिस्सू में कोई भी पर्यटन गतिविधि नहीं होगी। यहां पर पर्यटकों के लिए होटल व होम स्टे भी बंद रहेंगे। 

बता दें, राजा घेपन कमेटी, देवी बोटी कमेटी और लवरंग गोंपा कमेटी ने सर्दियों में होने वाले देवी-देवताओं को समर्पित उत्सवों के शुरू होने से पहले और इनके समाप्त होने तक पर्यटन गतिविधियां नहीं करने का फैसला लिया है। ऐसे में 15 जनवरी से 28 फरवरी तक पर्यटन गतिविधियां नहीं होंगी।

साथ ही सिस्सू पंचायत के प्रधान राजीव ने कहा कि देव कारज के कारण क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि देव कारज और परंपरा का बिना किसी रुकावट व शोर-शराबे के निर्वहन के लिए पर्यटन गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles