झारखंड: हेमंत सोरेन ने ली सीएम पद की शपथ, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

झारखंड| गुरुवार को हेमंत सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के तौर परसीएम पद की ली शपथ. सीएम सोरेन को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सीएम पद की शपथ दिलाई.

वहीं शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को जोहार कहा है और आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने राजनीतिक तौर पर इस दिन को खास बताया और कहा कि हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर के के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी भावना व्यक्त की.

शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के तमाम दिग्गज चेहरों ने शिरकत की और हेमंत सोरेन को चौथी बार सीएम बनने पर बधाई दी है. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवत मान, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार, दीपांकर भट्टाचार्य, सुप्रिया श्रीनेत, तारिक अनवर समेत तमाम दिग्गजों ने सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की.

मुख्य समाचार

शेख हसीना मुश्किल में, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रद्द किया पासपोर्ट

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व पीएम शेख हसीना...

राशिफल 08-01-2025: आज इन राशियों के चमकेंगे सितारे, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

मेष- जरूरत के हिसाब से जीवन में वस्तुएं उपलब्ध...

Topics

More

    Related Articles