क्राइम

अब महाकुंभ में फटा हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून, छह लोग गंभीर रूप से झुलसे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में एक बार फिर हादसा हो गया है. अब ये हादसा हीलियम गैस से भरे हॉट एयर बैलून के फटने से हुआ है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 20 में यह घटना मंगलवार को घटित हुई है. हादसे में छह लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट करा दिया है. बता दें कि हाल में महाकुंभ में भगदड़ मचने की वजह से दुखद हादसा हो गया था, जिसमें 30 लोग मारे गए थे.

मिली जानकारी के अनुसार, उड़ते ही अचानक से हील‍ियम गैस का गुब्बारा फट गया, जिससे उसमें से निकली गर्म हवा की चपेट में आने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य लोग सक्रिय हो गए. वे घायलों की मदद को आगे आए. इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए से उप केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बैलून में हीलियम गैस भरी गई और यह जमीन से उड़ा ही था कि धमाके की तेज आवाज के साथ फट गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई. टोकरी में सवार सभी छह लोग गभीर रूप से झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए उप केंद्रीय अस्पताल भेजा गया। डॉ. सुयस कुमार और उनकी सहायक टीम ने आइसीयू में सभी का प्राथमिक इलाज किया और फिर एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

ये लोग हुए घायल
हॉट एयर बैलून में सोमवार को महाकुंभ को ऊपर से देखने के ल‍िए ऋषिकेश के रहने वाले प्रदीप 27 वर्ष और निखिल 16 वर्ष, हरिद्वार निवासी अमन 12 वर्ष, प्रयागराज के मयंक 50 वर्ष, मध्‍य प्रदेश के खगुन निवासी ललित 32 वर्ष और इंदौर के रहने वाले शुभम 25 वर्ष सवार हुए.

Exit mobile version