बारिश में बेहाल बेंगलुरु, आईटी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी नाव और ट्रैक्टरों से ऑफिस जाने को मजबूर

देश में सबसे हाईटेक शहरों में शुमार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु इस बार बारिश में बेहाल है. 2 दिनों से इस शहर की जिंदगी थम गई है. शहर के अधिकांश इलाकों में बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हैं. कई इलाकों में पानी भर गया है और सड़कों पर नाव चलाने की नौबत आ गई है. मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है.

सड़कों से लेकर घर-मकान, दुकानें और दफ्तर तक सब जलमग्न हो गए हैं. कई इलाकों में भारी जलभराव की वजह से लोगों का घरों से ऑफिस के लिए निकलना भी मुश्किल हो रहा है. बारिश और बाढ़ की वजह से कई आईटी कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है.

सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में पहली बार ऐसी स्थिति बनी है, जब आईटी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को ट्रैक्टर पर सवार होकर ऑफिस जाना पड़ रहा है. बेंगलुरु की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

पुलिस, प्रशासन, नगर निगम यहां तक सरकार भी असहाय नजर आ रही है. बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते एक युवती की मौत भी हो गई है. बता दें कि पानी भरी सड़क पर स्कूटी स्लिप होने के बाद उसने सपोर्ट के लिए पास लगे बिजली के खंभे को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन खंभे से करंट लगने की वजह से उसकी जान चली गई.

हादसा वाइटफील्ड इलाके में शाम को हुआ, जब युवती अपने काम से लौट रही थी. बेंगलुरु में लगातार बारिश के चलते बिजली और पानी की सप्लाई ठप हो गई है. बाहरी इलाकों में पानी भर गया है. जरूरी सामान की सप्लाई के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है. 2 दिन से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ गई है.

भारतीय मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि कुछ जगहों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होगी. तटीय इलाकों और दक्षिणी कर्नाटक में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.

बेंगलुरु और अन्य जिलों जैसे कोडागु, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिकमंगलूर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश से बेहाल राज्य कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रभावित इलाकों में जायजा ले रहे हैं. लेकिन फिलहाल बेंगलुरु की स्थिति बारिश की वजह से बेहाल हो गई.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, छतीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई| बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles