कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. भारत में कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखा गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण से बचाव के जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने गुरुवार को सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड-19 से लड़ने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार की 5 फोल्ड स्ट्रेटेजी पर फोकस करना जारी रखें. सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि हम एक और मॉक ड्रिल जल्द करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोविड-19 की तैयारियों को देखने और इसे मजबूत करने के लिए एक और मॉक ड्रिल किया जाएगा. जल्द ही सभी राज्यों में ये मॉक ड्रिल होंगे. सभी केंद्र शासित राज्यों में मॉक ड्रिल की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से सभी स्वास्थ्य फैसिलिटी में इन्फ्लूएंजा और कोविड 19 के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है. इसके अलावा राज्यों को पर्याप्त संख्या में निर्धारित बेड और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
1 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1300 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो 140 दिनों में सबसे अधिक हैं. अब एक्टिव केस बढ़कर 7605 हो गए हैं. वहीं तीन मौतों के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई है.
कोविड-19 डेली पॉजिटिविटी रेट 1.46 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.08 प्रतिशत आंकी गई थी. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.