ताजा हलचल

मोदी सरकार किसानों के हित में लिया बड़ा निर्णय! नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी को भी दी मंजूरी

0

केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने अब नैनो डीएपी को मंजूरी दे दी है. इससे किसानों को फायदा होगा. इससे पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन के तहत, इस उपलब्धि से किसानों को लाभ होगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य व उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि उर्वरक में आत्मनिर्भरता की तरफ एक और बड़ी उपलब्धि. भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी को भी मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है. अब एक बैग डीएपी भी, एक बोतल डीएपी के रूप में मिलेगा.

सरकार के इस फैसले के बाद अब जल्द ही इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा और किसानों को भी उपलब्ध हो सकेगा. बता दें कि डीएपी यूरिया के बाद सबसे अधिक खपत वाला उर्वरक है. देश में हर साल लगभग 90 लाख टन खाद की खपत होती है.

बता दें कि तरल नैनो यूरिया के बाद अब किसानों को तरल नैनो डीएपी उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो गया है. सबसे बड़ी सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव द्वारा विकसित तरल नैनो डीएपी उर्वरक को सरकार ने मंजूरी दे दी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version