शंबू और खनौरी बॉर्डर पर गरजा पुलिस का बुलडोजर, अस्थाई मंच और तंबूओं को फेंका उखाड़

पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहे किसानों को बुधवार शाम पुलिस ने हटा दिया. इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के मंच और टैंप पर बुलडोजर चला दिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई लेकिन पुलिस ने किसानों हटाकर बॉर्डर को साफ कर दिया. बावजूद इसके शंभू बॉर्डर सैकड़ों की संख्या में किसान डटे हुए हैं.

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों को पहुंची पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा कि पुलिस ने करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक किसानों को दोनों बॉर्डर से हटाने के लिए करीब 3000 पुलिसकर्मियों को भेजा गया है. बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले साल 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

इससे पहले बुधवार दोपहर पुलिस ने मोहाली से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को भी हिरासत में ले लिया था. इसके बाद किसान और जवान अलर्ट हो गए. उसके बाद पुलिस ने खनौरी और शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारियों को हटाना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने किसानों के तंबू और ट्रॉली आदि को बुलडोजर से हटा दिया.

बताया जा रहा है कि खनौरी बॉर्डर पर करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया गया है, वहीं शंभू बॉर्डर पर करीब 300 किसान मौजूद हैं, इन्हें भी हिरासत में लेने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इसके साथ ही खनौरी बॉर्डर और आसपास के संगरूर और पटियाला जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही पंजाब के कई इलाकों में भी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

किसानों को बॉर्डर पर हटाने पहुंची पुलिस के साथ एंबुलेंस, बसें अग्निशमन और दंगा रोधी वाहनों को भी तैनात किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान फरवरी 2024 से पंजाब और हरियाणा के शंभू (शंभू-अंबाला) और खनौरी (संगरूर-जींद) बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. जिससे हाइवे बंद हो गया है.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में हाल ही में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के...

Topics

More

    छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

    छत्तीसगढ़ में हाल ही में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के...

    Related Articles