अपराधियों के घरों पर चलने वाला बुलडोजर अब बाइक के साइलेंसर पर चला, यह है पूरा मामला

हापुड़| अपराधियों के घरों पर चलने वाला बुलडोजर अब बाइक के साइलेंसर पर चल रहा है. पुलिस बाइक के अवैध मॉडिफाई साइलेंसर निकालकर उन्हें बुलडोजर से कुचल रही है. हापुड़ ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि युवा इन अवैध साइलेंसर को बाइक में लगाकर सड़कों पर हुड़दंग करते हैं. इनकी आवाज से लोगों को काफ़ी परेशानी होती है. चूंकि, यह अवैध हैं, इसलिए इन पर कार्रवाई जरूरी है. पुलिस ने कहा कि कई लोगों ने इन मॉडिफाई बाइक साइलेंसरों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की थी. बाइक के इन अवैध साइलेंसरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

यह है पूरा मामला

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में बुलेट बाइक के साइलेंसर मॉडिफाई कराकर पटाखा, बंदूक की गोली और तेज गड़गड़ाहट की आवाज निकालने वालों पर अब हापुड़ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने ऐसे बाइक चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जो अवैध साइलेंसर लगाकर सड़क पर हुड़दंग करते हैं. पुलिस ने इन युवकों का जिले में अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग कर 44 पटाखा छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिलें एमवी एक्ट में सीज की है. इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने 1185 बुलेट मोटरसाइकिल सवारों के चालान किए. पुलिस ने उनकी बाइक के 400 मॉडिफाई साइलेंसर निकालकर उन पर बुलडोजर चलवा कर चेतावनी दी है.

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ दिन से शहर की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ लगती और तेज आवाज बुलेट बाइक से लोग परेशान थे. लोगों ने इसके खिलाफ शिकायतें की थीं. इन शिकायतों को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बुलेट चालकों को पकड़ा और उनके साइलेंसर को जब्त कर उन पर बुलडोजर चलवा दिया. इस कार्रवाई के साथ ही हापुड़ यातायात पुलिस ऐसी दुकानों पर भी छापा मार रही है, जहां ऐसे अमानक साइलेंसर की बिक्री की जाती है. दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि इस प्रकार के साइलेंसर की बिक्री करते पाए गए तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बाइक का टशन दिखाने वाले और साइलेंसर बेचने वालों में दहशत का माहौल है.

अब तक हुई ये कार्रवाई
एसपी ने बताया कि वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर नवंबर तक जिले की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत 65,654 चालान किए हैं. वहीं, 750 बुलेट मोटरसाइकिलों द्वारा पटाखा छोड़ने वाले मोडिफाइड साइलेंसरों को उतरवाया गया है, जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये है.

मुख्य समाचार

राशिफल 08-11-2024: आज शुक्रवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष: नई योजनाएं सफल हो सकती हैं. वित्तीय मामलों...

ईडी की अमेज़न-फ्लिपकार्ट के वेंडर्स पर बड़ी कार्रवाई, 19 ठिकानों पर की छापेमारी

गुरुवार को भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फ्लिपकार्ट और...

Topics

More

    राशिफल 08-11-2024: आज शुक्रवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष: नई योजनाएं सफल हो सकती हैं. वित्तीय मामलों...

    ईडी की अमेज़न-फ्लिपकार्ट के वेंडर्स पर बड़ी कार्रवाई, 19 ठिकानों पर की छापेमारी

    गुरुवार को भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फ्लिपकार्ट और...

    Related Articles