एक नज़र इधर भी

Cyber Crime: डिजिटल युग में स्मार्ट हो रहे हैकर्स, रहे सावधान और ठगों को दें ऐसे चकमा

0

डिजिटल भारत के कॉन्सेप्ट के बाद से देश में ऑनलाइन ठग यानी साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है। ऑनलाइन जालसाजों को पता है कि किसी भी व्यक्ति को किस तरह से लुभा कर वो पैसे ऐंठ सकते हैं या किस तरह लोगों की निजी जानकारी हासिल करके उसका गलत फायदा उठा सकते हैं।

बता दे डिजिटल भारत में हमें कुछ शॉपिंग करनी हो, कही बुकिंग करनी हो या किसी से पैसे का लेन-देन करना हो, तो परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि फोन और लैपटॉप पर एक टैप से ही सब कुछ आसानी से घर बैठे हो जाता है। हालांकि, यह दिखने में जितना आसान लग रहा है, उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है।

आज के समय में डिजिटल ठग अपने चरम पर पहुंचा हुआ है। आपकी एक जरा-सी चूक का फायदा उठाकर साइबर ठग आपको कंगाल कर सकते हैं। इन ठगों के पास कई अलग-अलग पैटर्न होते हैं, जिससे ये किसी को भी कंगाल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको साइबर क्राइम से जुड़े हर एक सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे, जिससे आप अपने आपको बचा सकते हैं।

इंटरनेट का उपयोग करते समय थोड़ी-सी सावधानी बरत कर आप अपने साथ होने वाले क्राइम को रोक सकते हैं। जैसे की एक सुरक्षित इंटरनेट सेवा का ही उपयोग करें, अपने सभी अकाउंट का स्ट्रांग पासवर्ड रखें, सभी सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें, किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें, अगर इन सब चीज़ो का आप अच्छे से ध्यान रखते है तो आप साइबर क्राइम के कभी शिकार नहीं बनेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version