ज्ञानेश कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे, जिनका कार्यकाल 19 फरवरी 2025 से शुरू होगा. भारत के राजपत्र में इस बात की घोषणा कर दी गई है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में इस बात का निर्णय लिया गया. ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं
हालांकि इस मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विरोध किया था. लेकिन उस विरोध को दरकिनार कर नए मुख्य चुनाव आयुक्त की घोषणा कर दी गई.
देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए. मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म हो रहा है. सीईसी राजीव कुमार के बाद सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है.