ताजा हलचल

IMD का लेटेस्ट अलर्ट, अब खतरनाक हो गया बिपरजॉय! द्वारका-कच्छ में मच सकती है तबाही!

Advertisement

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जैसे-जैसे गुजरात के तटीय क्षेत्र के नजदीक पहुंच रहा है, वैसे ही इसका असर गंभीर होता जा रहा है. सबसे अधिक इसका प्रभाव गुजरात के कच्छ और द्वारका इलाके में देखने को मिल रहा है. वहीं मुंबई में भी तेज हवाएं और समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. इस बीच आईएमडी के निदेशक ने प्रेस वार्ता कर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का लेटेस्ट अपडेट दिया है.

आईएमडी के निदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कई जगहों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि चक्रवात के लैंडफॉल के समय 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और गिर-सोमनाथ में आज 65-75 से 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्यंजय महापात्रा ने बताया कि अभी तूफान जखाउ पोर्ट से 280 किमी दूर है. हालांकि पिछले 6 घंटे से तूफान बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. इसका मतलब है कि अब इसकी दिशा चेंज होगी. लेकिन इसके लैंडफाल में अभी कोई चेंज नहीं है. लैंडफॉल 15 जून की शाम को होगा.

कच्छ, देभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर , जूनागढ़ और राजकोट में हवा आज 65 से 85 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी. पूर्वानुमान है कि जखाऊ पोर्ट के आसपास लैंडफाल होगा. उन्होंने बताया कि आज सबसे ज्यादा आंधी देवभूमि द्वारका, कच्छ में रहेगी. 16 को बनासकांठा में बारिश और 17 को राजस्थान में बारिश होगी.


Exit mobile version